जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर कॉलेज की ऑनलाइन (Online) परीक्षा कराने छात्र उठा रहे मांग - आदर्श ठाकुर...

जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर कॉलेज की ऑनलाइन (Online) परीक्षा कराने छात्र उठा रहे मांग - आदर्श ठाकुर...

@बस्तर//सीएनबी लाईव।।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बस्तर के युवा छात्रनेता आदर्श ठाकुर नें जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग की है।

उन्होंने मांग की है कि छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन की गई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए। छात्र - छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए  विश्विद्यालय प्रबंधन को जल्द से जल्द छात्र हित मे फैसला लेना चाहिये । वैश्विक महामारी को देखते हुये पूरे प्रदेश में आधे से ज्यादा समय ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई कराया गया। और कई स्थानो पर नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र छात्राएँ ऑनलाइन कक्षा से वंचित भी रहे। नेटवर्क असुविधा के कारण ऑनलाइन कक्षा भी नियमित रूप से संचालित नहीं हो पायी है। 

सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ऐसी स्थिति में परीक्षा भी ऑनलाइन ही हो इस संबंध में विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जैसे कि इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम से सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी कॉलेज द्वारा दिया गया है लेकिन कुछ स्टूडेंट को यह तक मालूम नहीं था सब्जेक्ट हम लिए अलग है और पढ़ाई किसी और का कर रहे हैं और परीक्षा किसी और को देना पड़ रहा है कुछ स्टूडेंट के पास तो मोबाइल की भी सुविधा नहीं थी, कुछ जगह पर नेटवर्क में भी दिक्कत होने के कारण ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई किए जाने में असुविधा रही और सुनाइए आ रही है यूनिवर्सिटी लाखों-करोड़ों पेपर छुपाने में खर्च कर चुके हैं  यूनिवर्सिटी चाहती है खर्च जो हुए हैं वह व्यर्थ ना जाए तो यूनिवर्सिटी ऑफलाइन एग्जाम ही हो ऐसा चाहते हैं तो क्या विद्यार्थी के जीवन से खिलवाड़ करना उचित है इसलिए हम स्टूडेंट इसका घोर विरोध करते हैं जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर हम विद्यार्थी इसका विरोध करते हैं और सरकार को मैं बोलना चाहूंगा सभी को अपनी बेटे-बेटी समझ के सही फैसला ले हम यही चाहते हैं।

To Top