एनएसयूआई (NSUI) छात्र नेता पुनेशवर लहरे ने छात्रों और परिजनों से की अपील...

एनएसयूआई (NSUI) छात्र नेता पुनेशवर लहरे ने छात्रों और परिजनों से की अपील...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
प्रदेश और हमारा शहर इस समय बढ़ते कोरोना के संक्रमण से गुजर रहा है और लगातार रोज नई संक्रमण का मामले सामने आ रहा है कोरोना की कहर रुकने का नाम ही नही  ले रहा इस बीच एनएसयूआई छात्र नेता रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे ने छात्र छात्राओं और परिजनों से की अपील और कहा खतरा अभी टला नहीं है , आने वाले 15 अप्रैल  से दसवीं और 1 मई से  बारहवीं   की  वार्षिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है इस बीच  छात्र अपने स्वयं का ख्याल रखे स्कूल जाते और आने तक मास्क पहने बिना मास्क पहने घर से बाहर ना जाए सोशल डिस्ट्रेन पालन करे और सेनेटाइजर का उपयोग करें। 
अगर किसी छात्र को कोरोना का  लक्षण  मासूस होतो अपने परिजन को सूचित करें  ताकि आप और आपका  परिवार  सुरक्षित रहे  ,आपका धैर्य, शांति और सहयोग ही केवल हम सबको इससे उभारेगा। आप सभी से निवेदन और अपील है कि शासन, प्रशासन के साथ अपना सहयोग प्रदान करे  सरकार आपके साथ है।
To Top