Kondagaon : छत्तीसगढ़ में बढ़ती हुई कोरोना वायरस का जिम्मेदार छत्तीसगढ़ सरकार... लता उसेंडी

Kondagaon : छत्तीसगढ़ में बढ़ती हुई कोरोना वायरस का जिम्मेदार छत्तीसगढ़ सरकार... लता उसेंडी

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कोंडागांव//सीएनबी लाइव।।
प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रोजाना मामले बढ़ते जा रहे हैं । आखिर ऐसा क्या हुआ है कि काबू में आ चुकी महामारी एक बार फिर बेकाबू हो गई है । पहला अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दी गई ढील और वायरस को लेकर लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही के साथ ही प्रदेश सरकार भी इसके लिए जिम्मेदार है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण अभियान देशभर में व्यापक रूप से चल रहा है । यह अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने का अवसर है, सभी जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सेवा ही संगठन‘ के संकल्प को चरितार्थ करें । उक्त बातें जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन मे प्रदेश भाजपा नेतृत्व से मिले अहम दिशा निर्देशों को साझा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व टीकाकरण प्रभारी सुश्री लता उसेंडी ने कही । उन्होंने बताया की हमें लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ ही जनमानस के मन मे वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रशासन व लोगों का सहयोग करना है ।
इस दौरान जिलाअध्यक्ष दीपेश अरोरा ने जानकारी देते बताया कि पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है । इस अवसर पर सभी बूथों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है  ।  इन कार्यक्रमों मे मुख्य रूप से पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी बूथ अध्यक्षों के निवास पर पार्टी का झंडा लगाने और नाम की तख्तियां लगाने के साथ ही पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं विकास की चर्चा कर केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं का प्रसार किया जाना है ।

इसके अलावा 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराम अम्बेडकर जी की जयंती है ।  देश भर के कार्यकर्ता संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं । सभी मंडलों मे बाबा साहब की जयंती को समरसता दिवस के रूप मे मनाते हुए भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर सभी बूथों पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि और प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही बस्तियों में जाकर सेवा के कार्य तथा मेधावी छात्रों का सम्मान किया जावेगा ।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर पटेल, मनोज जैन ,जैनेन्द्र सिंह ठाकुर, कृष्णा पोयाम, रामेश्वर उसेंडी, विश्वनाथ सिकदार,दीपेंद्र नाग, मंतु नेताम, संजू ग्वाल, तरुण साना, आकाश मेहता, कुलवंत चहल, सुभाष पाठक, नवल मरकाम, दयाशंकर दिवान, प्रवीण जैन, वर्षा यादव, जसकेतु उसेंडी, बबिता मरकाम, लक्ष्मि ध्रुव, बंटी नाग, जितेंद्र सुराना, संतोष मरकाम व अन्य मौजूद रहे ।
To Top