जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (JCC-J) की प्रदेश व संभागीय कार्यकारिणी घोषित...

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (JCC-J) की प्रदेश व संभागीय कार्यकारिणी घोषित...

@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रदेश एवं संभागीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई प्रदेश में तेजी से बढ़ते कारोना महामारी के संकट को ध्यान में रखते हुए हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र और रमजान शरीफ के पावन महीने की पूर्वसंध्या के दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने श्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद भग किए गए संगठन का पुनर्गठन कर दिया है पार्टी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कारोना काल में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया है ताकि कोई भी प्रदेश वासी इस लॉकडाउन में भूखा ना रहे ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की कार्यकारिणी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य 174 ,38 जिला अध्यक्ष एवं नवगठित अजीत जोगी मोर्चा संगठन के 39 पदाधिकारी बनाए गए हैं जिनकी 250 की संख्या होती है प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ  रेणु जोगी और विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह जी के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमें सरगुजा संभाग की कोर कमेटी के संभागीय अध्यक्ष के रूप में दानिश रफीक की नियुक्ति की गई है साथ ही साथ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर श्री अतुल सिंह ,श्री सुक्खू यादव को बनाया गया है साथ ही साथ सरगुजा लोकसभा के प्रभारी के तौर पर प्रदेश महासचिव का दायित्व आदित्य राज डेबिड को दिया गया है सरगुजा संभाग के कोषाध्यक्ष के पद पर बलविंदर सिंह छाबड़ा की नियुक्ति की गई है साथ ही साथ संभागीय प्रवक्ता सर्वजीत शर्मा व राजन सिन्हा को बनाया गया है प्रदेश स्तर पर संयुक्त महासचिव का दायित्व श्री अरुण तिर्की, श्रीमती बबली पैकरा और प्रदेश सचिव का दायित्व श्री अनुज गुप्ता ,श्रीमती ज्योति सिसोदिया, श्री अभिषेक सिंह सोनू, श्री फैजान ढेबर, श्री दीपक पांडे, श्री विजय कमरों को दिया गया है संभागीय सोशल मीडिया का प्रभारी नीरज सिंह को बनाया गया है साथ ही साथ जिला अध्यक्षों की घोषणा भी की गई है जिसमें (कोरिया)जिला अध्यक्ष शहर शाहिद महमूद , ग्रामीण फनींद्र हमाम मिश्रा ,(सूरजपुर) जिला अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, (सरगुजा)जिला अध्यक्ष शहर देवेश प्रताप सिंह, ग्रामीण जयभगवान अग्रवाल जिला अध्यक्ष (बलरामपुर) संतोष इंजीनियर(जशपुर) जिला अध्यक्ष जफीर चिश्ती को बनाया गया है इसके साथ साथ युवा संभागीय अध्यक्ष के पद पर इमाम हसन (पानू)के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कर और छात्र संगठन के संभागीय अध्यक्ष के पद पर रचित मिश्रा को नियुक्त किया गया है ।
   
संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने नियुक्ति के पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सरगुजा संभाग में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विशाल जन समर्थन को और बढ़ाने पर बल देने की बात कही है साथ ही साथ युवाओं किसानों महिलाओं से जुड़े मुद्दों को जमीनी स्तर पर उठाकर कार्य करने की बात भी कही है सभी नियुक्तियों पर संभागीय जग दानिश रफीक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी एवं विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह जी को धन्यवाद दिया है।
To Top