@ऑफिस डेस्क//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
जन संघर्ष विराट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप वर्मा जी की माता जी का कोरोना से कल रात निधन हो गया है बताया जा रहा है कि अनूप वर्मा जी के माता जी को लखनऊ हॉस्पिटल में कल सुबह 11 बजे भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी रिपोट कॅरोना पोजेटीव आया और देखते ही देखते उनकी हालत और गंभीर हो गया और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी पर समय पर आक्सीजन नही मिल पाने के कारण उनकी रात 10 बजे मौत हो गई अगर हॉस्पिटल में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में होती तो सायद उनकी जान बच जाती आज हर हॉस्पिटल में यही इस्थिति बनी है कही आक्सीजन की कमी कही बेड की कमी इस कारण मौत का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही है।
.
सरकार को ये बिसेष ध्यान देना चाहिये कि हर हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन भर पुर मात्रा में उपलब्ध कराए ताकि आक्सीजन के कारण मौत न हो जन संघर्ष विराट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप वर्मा जी की माता जी का कोरोना से कल रात निधन हो जिसे पूरे पार्टी में शोक का लहर है साथ ही पार्टी प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रियांशू अग्रवाल ने आम आदमी पब्लिक से निवेदन किया है कि घर मे रहिये मास्क लगाये सेनिटाइजर करते रहे बे वजह घर से बाहर न निकले अपना और अपने परिवार का ध्यान दे।