रायपुर में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं जिनमें जोन क्रमांक 03, वी.वी. विहार कॉलोनी ,जोन क्रमांक 04, कुंदरा पारा, आशीर्वाद भवन के पास,जोन क्रमांक 09, रहेजा रेसीडेंसी लाभांडी,नई दुनिया प्रेस के पास, देवेंद्र नगर,खम्हारडीह थाना अंतर्गत आनंद निकेतन अवंती विहार,अशोका रतन,गुढ़ियारी थाना अंतर्गत पुराना थाना के पास को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बढ़ते कोरोना (Corona) के बीच रायपुर में नये कन्टेनमेंट जोन घोषित... देखिए कहीं आप का इलाका भी तो नहीं है शामिल...
April 03, 2021
Share to other apps