@ रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
* केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 18 से 45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन पर राज्यों के मत्थे डालने पर बोला जोरदार हमला...
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 18 से 45 साल तक के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्णय को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने सराहा है उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्णय लेकर संवेदनशीलता का परिचय दिया है वही श्री वर्मा ने केंद्र पर हमला भी बोला है उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आए इस भारी विपदा में लोगों को उनके अपने हालत पर छोड़ दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के एक बहुसंख्यक युवा वर्ग से छलावा करते हुये 18 वर्ष से 45 वर्ष को कोरोना वैक्सीन टीका 400 से 600 शुल्क देकर लगाने का अनैतिक फैसला थोपा है। भारत युवा देश है, युवा देश की शक्ति को आधार मानकर भाजपा मोदी केंद्र की सत्ता पर आयी है जब देश के युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्राणरक्षक टीका लगाने की बारी आई तो प्रधानमंत्री जी भूल गए। कोरोना संक्रमण के संकटकाल और भाजपा मोदी सरकार की वादाखिलाफी से सबसे ज्यादा दुखी, बेरोजगार, आर्थिक रूप से कमजोर देश का युवा ही है आज एक बार फिर युवा छल के शिकार हो गए केंद्र प्राणरक्षक टीका मुफ्त में लगाना छोड़ उस पर भी मुनाफा कमाने की नियत स्पष्ट दिखाई पड़ती है यह देश के युवाओं के साथ पूरी तरह छलावा है। एक आदर्श राजा की नैतिक जिम्मेदारी होती है की संकट काल में ,विकट परिस्थिति में प्रजा की रक्षा और सुरक्षा करें लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने प्रजा को उनको उनकी हालत पर छोड़ कर अपने कर्तव्य से अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए कर्तव्य विमुखता का जो परिचय दिया है वह अस्वीकार्य ,अक्षम्य एवं घोर निंदनीय है। वही जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमेशा की तरह एक बार फिर संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए वैक्सीनेशन का खर्चा अपने कंधों पर लेते हुए फ्री में लगाने का निर्णय लेते हुए कर्तव्य परायण एवं संवेदनशीलता का जो परिचय दिया है निश्चित ही सराहनीय एवं आभार के पात्र हैं।