Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ए दास ने जारी किया बयान... क्या कह दिया प्रदेश महामंत्री ए दास पढ़िए खबर में विस्तार से...-

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ए दास ने जारी किया बयान... क्या कह दिया प्रदेश महामंत्री ए दास पढ़िए खबर में विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश -  महामंत्री ,  ए दास साहू  ने एक बयान जारी कर कहा है -  भूपेश सरकार हैं तो  भरोसा की सरकार हैं साथियों विपक्ष का काम हैं , अच्छा को भी खराब बता कर उनमें कमियां निकाल कर उसमें खामियां गिनाना जिसे आप हम सभी लोग जानते है  , लेकिन मैं  आप जब भी समय दिजिये मैं आप  से  खुला बहस करना चाहता हूँ। आज ढाई साल में छत्तीसगढ़ के किसान के बेटा - माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ वासियो के लिये किया है। वो डॉ रमन ने 15 साल में भी नही कर पाया । केंद्र में आपके  ही पार्टी मोदी जी का सरकार हैं। उसने छत्तीसगढ़ के  भुपेश बघेल  सरकार द्वारा कराये गये हर कार्य का सम्मान कर पुरुस्कृत  किये है। जिसे आप नही देख पा रहे हो तो कोई बात नही , पर छत्तीसगढ़ के  जनता तो देख रही हैं साथियों -  आप सोच कर देखो , केंद्र में आपके सत्ता होने के बावजूद  छत्तीसगढ़ में 15 साल सत्ता डॉ रमन सिंह के सत्ता के बावजूद , क्या कमी आप लोगो में थी , जिसके कारण छत्तीसगढ़ के जनता  ने आपको  15 साल में 14 सीट में ही  सिमटा  दिया।  कांग्रेस की सरकार में सब किसान है खुश इस बात को आप लोगो को मंथन करने का समय हैं , अफवाह फैलाने का नही , मेरे साथियों अभी भी आप लोगो के पास समय हैं मंथन करो , क्या कमी रह गई थी जिसके कारण 15 साल में 14 सीट में सिमट गये।  किसी को बुरा लगे ऐसा विचार से नही बोल रहा हूँ। जो  101% सत्य हैं उसी बात को ही बोला हूँ। फिर भी किसी को बुरा लगे तो हिर्दय से माफी चाहता हूँ।


To Top