@केशकाल//सीएनबी लाइव।।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जितनी गंभीर है शायद उतनी नगरपंचायत केशकाल नही, केशकाल के साप्ताहिक बाजार हटरी में ना मास्क का प्रयोग किया जा रहा है ना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा है सब्जी विक्रेताओं द्वारा बिना मास्क के सब्जी बेचा जा रहा है, इस मामले पर जब न्यूज 36गढ़ प्रतिनिधि चिराग उपाध्याय ने सीएमओ नामेश कावड़े से जानकारी ली तो उन्होंने कहा जल्द व्यवस्था की जा रही है।