Chhattisgarh : भारत रत्न विश्व बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ द्वारा गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया...-

Chhattisgarh : भारत रत्न विश्व बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ द्वारा गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।

ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा 14 अप्रैल दिन बुधवार को प्रज्ञा सूर्य, ज्ञानसूर्य ,सिंबल ऑफ नॉलेज, बाबा भीम राव अंबेडकर के130वीं जयंती को वेबीनार के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बाबा साहब की जयंती के अवसर पर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा क्रमशः संविधान के अनुच्छेद 340, आरक्षण और प्रतिनिधित्व में अंतर,संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण ,सदस्यता अभियान असंवैधानिक क्रीमी लेयर, समतामूलक समाज की स्थापना एवं ओबीसी महासभा की आगामी रणनीति पर परिचर्चा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम एवं कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव गौतम दास जी के द्वारा किया गया ।उक्त जयंती के अवसर पर सम्मिलित वक्ताओं द्वारा  विचार व्यक्त किया गया।
वेबीनार में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव ओबीसी युगल किशोर, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव, संभाग अध्यक्ष सरगुजा मनीष दीपक जी ,जगदलपुर से शेखर जंजीर एवं बिंदु सोनी, सरगुजा से सुरेंद्र कुमार जी ,कवर्धा से जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूर्णिमा चंद्राकर ,चंद्रिका चंद्रवंशी सेवानिवृत्त व्याख्याता गोविंद नाथ, कोरिया जिला  से देवी प्रसाद, विद्यांचल यादव, बृजपाल प्रजापति,सूरजपुर से ओम प्रकाश बाबू, राम लाल यादव, बेमेतरा से पंचम साहू टेकन जी, सुमिता यादव, डिंडोरी मध्य प्रदेश से लोकमन प्रजापति ,बलौदा बाजार से मनोज जसवानी ,रायपुर से प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सुश्री मोना सेन,जिला अध्यक्ष डिगेश्वर सेन, डॉ जितेंद्र कुमार सिंगोले, किरण देवांगन प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा देवांगन समाज, हेमंत साहू,राजिम गरियाबंद से डॉ स्नेह लता, बालोद जिला से एडवोकेट बाबूलाल सिन्हा पुनेश्वर देवांगन, दुर्ग जिला से एडवोकेट पुनाराम साहू ,जांजगीर-चांपा जिला से राधेश्याम यादव ,गुलाब चंद्र यादव  एवं सुजीत कुमार ,ज्ञानी राम ,रोहित कश्यप ,पवन कुमार, गुलाब साहू सहदेव राम ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की बधाई देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की विस्तृत जानकारी प्रदान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में ओबीसी राधेश्याम ने छत्तीसगढ़ में ओबीसी महासभा के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए रणनीति के साथ काम करने एवं सदस्यता अभियान को तेज करने हेतु अपना विचार व्यक्त किया उन्होंने आगे बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा ओबीसी के लिए अनुच्छेद 340 के प्रावधान के अनुसार गठित  बी पी मंडल आयोग की अनुशंसा को पूर्णतः लागू करने एवं राष्ट्रीय जनगणना फॉर्मेट 2021 में ओबीसी का कॉलम बनवाने,असंवैधानिक क्रीमी लेयर की बाध्यता को खत्म करने और समय-समय में ओबीसी महासभा द्वारा दिए गए ज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेशवासियों को बधाइयां दिए एवं गूगल मीट में उपस्थित सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह वेबीनार बुधवार को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक चली।

To Top