@धरसींवा// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
जैसा कि आप सभी जानते है कि वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर एक बार फिर तेजी से हावी हो रहा है, जिसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल , स्वास्थ्य मंत्री मान. टी. एस. सिंहदेव के साथ पूरा स्वास्थ्य अमला एवं हमारा प्रशासन आमजन को इस वायरस से बचाने के लिये बहुत ही सजग एवं निरंतर प्रयासरत है।तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के श्रृंखला (चैन) को तोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों को लॉकडाउन किया गया है। यदि खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो इस अवधि में हमें घर पर ही रहने की आवश्यकता है। इस समय हम सबको और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। स्वयं की सावधानी एवं कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करके ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित किया जा सकता है ।एवं अपने व अपने परिवार को सुरक्षित किया जा सकता है।आप समस्त सज्जनों, माताओं, बहनों एवं भाइयों से विनम्र निवेदन है कि लॉकडाउन अवधि में आप सब जागरूकता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुये अपने-अपने घरों में ही रहें और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। लॉकडाउन अवधि में कोई भी घर से बाहर न निकलें साथ ही पारा-मुहल्ला, चौक-चौराहों में उठने-बैठने से बचें।शासन-प्रशासन आपकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील है। आप सब भी सजग रहें एवं इस कार्य में शासन-प्रशासन का सहयोग करें।