छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपनें पैर पसार रहा हैं इसी कड़ी में आज राज्य में 15121 और राजधानी रायपुर में 4168 नए संक्रमित चिन्हित किए गए। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के कारण 109 लोगों की मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति इस प्रकार है - दुर्ग 1755, राजनांदगांव 1291, बालोद 244, बेमेतरा 528, कबीरधाम 587, रायपुर 4168, धमतरी 232, बलोदा बाजार 875, महासमुंद 422, गरियाबंद 411, बिलासपुर 1024, रायगढ़ 388, कोरबा 724, जांजगीर-चांपा 523, मुंगेली 282, गौरेला पेंड्रा मरवाही 115, सरगुजा 272, कोरिया 194, सूरजपुर 209, बलरामपुर 130, जशपुर 294, बस्तर 199, कोंडागांव 76, दंतेवाड़ा 27, सुकमा 10, कांकेर 115, नारायणपुर 09, बीजापुर 12, अन्य राज्य से 05 मरीज दर्ज किये गए।
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, बीते दिन मिले 15,121 नये कोरोना संक्रमित... और हो गई 109 लोगों की मौत...
April 14, 2021
Share to other apps