Chhattisgarh : सुहेला में होंगे विधानसभा किसान सम्मान समारोह का आयोजन... जानिए खबर में सरपंच सविता वर्मा के बारे में विस्तार से...-

Chhattisgarh : सुहेला में होंगे विधानसभा किसान सम्मान समारोह का आयोजन... जानिए खबर में सरपंच सविता वर्मा के बारे में विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
लाकडॉउन के बाद सिमगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुहेला में विधानसभा स्तरीय किसान सम्मान समारोह सम्मेलन का होगा तैयारी  सरपंच सविता वर्मा   सुहेला ग्राम पंचायत - एक आदर्श  ग्राम पंचायत हैं: सुहेला सिमगा ब्लाक के एक प्रसिद्ध ग्राम पंचायत हैं। सुहेला ग्राम पंचायत के  महिला सरपंच  सविता वर्मा लगातार दूसरे बार सरपंच बनी। सविता वर्मा पिछले कार्यकाल में काफी मेहनत कर चुनाव जीते थे ।  05 साल सेवा करने के बाद चाहती थी कि अब सुहेला  पंचायत की सेवा करने का मौका और किसी और को मिले लेकिन उनके पिछले कार्यकाल को देख कर सुहेला ग्राम पंचायत के जागरूक व पढ़े लिखे  एवँ वरिस्ठ लोगो ने सविता वर्मा को चुनाव लड़ने का आग्रह किये तब जाकर सविता वर्मा दुबारा चुनाव लड़े और सविता को जीताने के लिये उन्ही लोगो ने बीड़ा उठाया जिन लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिये खड़ा किये थे। सविता को अपने तरफ से बिल्कुल मेहनत नही करना पड़ा। बस इसी बात को लेकर सविता के जवाब दारी पिछले कार्यकाल से इस कार्यकाल में ज्यादा बढ़ गये।  सविता ने सुहेला ग्राम पंचायत का नाम पुरे बलौदाबाजार विधान सभा छेत्र के सभी पंचायतों में से सुहेला पंचायत को एक अलग नाम व पहचान दिलाना चाहती हैं ,  जिसको लेकर बहुत ही गंभीर हैं ।सरपंच सविता वर्मा ने अप्रैल 2021 में माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी से मिलकर ग्राम पंचायत सुहेला में  बलौदाबाजार विधान सभा स्तरीय किसान सम्मान समारोह सम्मेलन  करवाने के लिये मुख्य अतिथि स्वीकार कर सुहेला आने के लिये एक तिथि तय करने का आग्रह करने वाली थी , परंतु अचानक कोरोना का प्रभाव   बहुत ज्यादा से होने से लाकडॉउन लग जाने के कारण ,  अभी माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कुछ समय के लिये टाल दिया गया हैं। जैसे ही लॉकडाउन   समाप्त होंगे , अपने प्रतिनिधि मंडलो के साथ मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर सुहेला में बलौदाबाजार विधान सभा स्तरीय किसान सम्मान समारोह  सम्मेलन के लिये लिये समय लेंगें। सरपंच सविता वर्मा चाहती हैं छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के सरकार हैं । इसलिये  माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों किसानों का सम्मान हो।

To Top