@ धमतरी// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
मगरलोड जनपद पंचायत के विगत 1 माह से ग्राम पंचायत परसठी के आश्रित ग्राम नाहरड़ीह में रेत खदान चल रहा है। विगत कुछ सप्ताह से ग्रामीणों का आरोप है कि नाहरड़ीह रेत खदान में फर्जी रेत रायल्टी से खदान चलाया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि नाहरड़ीह रेत के खदान में ग्राम पंचायत नारी रेत खदान की रॉयल्टी से रेती बेची जा रही है।
जबकि विगत माह से नारी रेत खदान बंद है।।
ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि, भाजपा और कांग्रेस के ठेकेदार और कुछ ग्रामीण प्रमुख ग्राम पंचायत नारी रेत खदान की रायल्टी को नाहरड़ीह रेत खदान में मिलीभगत से चलाई जा रही है शिकायत करने वाले कुछ ग्रामीणों को पैसा देकर तथा पैसा पाकर कुछ गांव के व्यक्ति अपने ही गाव वालों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे इसमें ग्रामीणों में आक्रोश है,
ग्रामीणों का शासन प्रशासन से अनुरोध है कि इस फर्जी रेत रायल्टी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें।