Chhattisgarh : अनोखी पहल राजनांदगांव जिले का आज शादी कार्ड के साथ और क्या दे रहे हैं... गजब कहानी क्या दे रहे हैं ,पढ़िए खबर में विस्तार से?

Chhattisgarh : अनोखी पहल राजनांदगांव जिले का आज शादी कार्ड के साथ और क्या दे रहे हैं... गजब कहानी क्या दे रहे हैं ,पढ़िए खबर में विस्तार से?

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव//सीएनबी लाइव।।

सिंघोला गांव के जितेन्द्र साहू ने अपनी शादी के निमंत्रण के साथ सकोरे देने की पहल शुरू की है। जिसकी सराहना की जा रही है।
गांव में आज भी सुबह चिड़ियों की चहचहाहट के बीच ही लोगों की नींद खुलती हैं। इनकी चहक से घर आंगन में उत्साह का संचार होता है। इनकी चहक बरकरार रहे इस लिए सिंघोला के युवक जितेन्द्र साहू पंक्षियों के संरक्षण के लिए मुहिम छेड़ी है। शादी की निमंत्रण के साथ सकोरानुमा मिट्टी का बर्तन रखवाकर उसमें दाना, पानी का इंतजाम करा रहे हैं।
जितेन्द्र साहू - एनसीसी में 2 गोल्ड मेडलिस्ट है व स्काउट में सिल्वर मेडल प्राप्त है इंडिया एडवेंचर फाउन्डेशन में सहासिक कैम्प के माध्यम से शिमला की चोटी करोल तिब्बा में देश की आन बान शान तिरंगा लहराया छात्र युवा मंच में रहा कर अब तक 21 बार रक्तदान AB+ व यातायात, नशामुक्ति, वृक्ष रोपण, वृक्ष बचाओ, निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ युवक/युवतीयों को फोर्स में जाने के लिए निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे हैं।

शादी के निमंत्रण कार्ड के साथ रिश्तेदारों व अन्य नजदीकी लोगों को सकोरे दे रहे हैं जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र/शैलेन्द्र की शादी 16 व 17 अप्रैल को है।
इस अनूठी पहल की जिलेभर में हो रही चर्चा
एस.पी.श्री डी श्रवण ने इस नेक कार्य कि प्रशंसा करते हुए अग्रिम बधाई दिये
जितेन्द्र-की इस पहल का लोग तारीफ कर रहे हैं।सकोरे को पेड़ में बांधकर व घर की छत में रखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही ये साथ कोरोना गाइड लाइन के तहत ही शादी करेंगे। परमिशन भी ले लिया गया है। शादी कार्ड छप चुका था तो सभी को आमंत्रण कार्ड दे रहे हैं।
To Top