@बिश्रामपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
भारतीय जनता युवा मोर्च के सूरजपुर जिलाध्यक्ष की घोषणा के पश्चात युवा मोर्चा बिश्रामपुर मंडल अध्यक्ष के दौड़ में तीन नाम शामिल पहला नाम अलंकार नायक वतर्मान में नायक जी मंडल के महामंत्री है जो कि वरिष्ट कार्यकर्ता है और लगातार कई बर्षो से राजनिति में सक्रिय है , दूसरा नाम अविनिश सिंह उर्फ विधायक जी जो कि वर्तमान में मण्डल उपाध्यक्ष है, वरिष्ठ ,युवा व सामजिक पकड़ में इनका कोई तोड़ नही मण्डल की राजनिति में काफी लंबे समय से है इनके पास युवाओ की एक लंबी फ़ौज है, अब तीसरा व अंतिम नाम है राहुल जायसवाल का जो वर्तमान में मण्डल उपाध्यक्ष है आपको बता दे ये रामनगर में निवास करते है और अभी अभी घोषित हुई भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामानंद जायसवाल व पूर्व जिला पंचायत पप्पू जायसवाल व वर्तमान जिलापंचायत सदस्य व भाजपा जिला मंत्री गीता जायसवाल के रिश्तेदार है ऐसे में इनकी दावेदारी सबसे मज़बूत है, हाला की अंतिम फैसला सन्गठन को करना है।