@ बालोद// पीयूष कुमार।।
कोरोना लॉकडाउन पेट्रोलिंग दौरान ग्राम इरागुड़ा चौक के पास खड़े कैलाश कोसरे ग्राम कोड़ेवा जो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ खड़े थे जिसे पूछताछ करने पर बताएं कि बच्ची वंशिका कोसरे उम्र पांच वर्ष व गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से परेशान था। जिसे गुंडरदेही के पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक वीरेंद्र साहू आरक्षक प्रवीण सोनी आरक्षक , नुतेश मंडावी द्वारा गुंडरदेही के अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया बाद उनके गृह ग्राम कोड़ेवा पहुंचाया गया।