@रनई//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
ग्राम पंचायत रनई के बैगा पारा मोहल्ले में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर कोविड काल में लगे लॉकडाउन की आढ़ में ग्रामीणों के मना करने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पंचायत सचिव संदीप जयसवाल पिता लक्ष्मीकांत जयसवाल निवासी ग्राम पंचायत रनई द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस मामले की शिकायत ग्रामवासियों नें कलेक्टर एवं नायाब तहसीलदार से से करते हुए जानकारी दी की "ग्राम पंचायत रनई वि•खं• बैकुंठपुर जिला कोरिया अंतर्गत शासकीय भूमि बैगापारा मोहल्ला के खसरा नं• 642 पर अनावेदक लक्ष्मीकांत जायसवाल, संदीप जायसवाल (ग्रा•पं•सचिव) व अन्य के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भूमि पर पेय जल से सम्बद्ध कार्य शैली व आजीविका चलता है।
अनावेदक से ज़ब ग्रामवासियों ने बात की तो अनावेदक नें उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनें की बात सामने आई है। उक्त मामले की जानकारी नायाब तहसीलदार पटना को देने के बाद भी अवैध निर्माण पर प्रतिबन्ध नहीं लग सका है, उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए ग्रामीणों नें जल्द से जल्द कार्यवाही करनें की मांग की है।