शादी विवाह में बैंड पार्टी वालों को गाइडलाइन के साथ दिया जाए छूट - आज़ाद सेवा संघ (ASS)...

शादी विवाह में बैंड पार्टी वालों को गाइडलाइन के साथ दिया जाए छूट - आज़ाद सेवा संघ (ASS)...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव के उपस्थिति में और आजाद सेवा संघ सरगुजा के जिला महासचिव के नेतृत्व में  बैंड पार्टियों के द्वारा सरगुजा के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया की अभी शादी का सीजन चल रहा है इस शादी के सीजन में बहुत ही छोटे व्यापारियों के द्वारा बैंड पार्टी का काम किया जाता है पर जब से जिला प्रशासन का आदेश जारी हुआ है कि अब शादी समारोह में बैंड पार्टी नही होगा तबसे, इन छोटे बैंड पार्टी का काम करने वालों का काम चौपट हो चुका है जिसके कारण छोटे व्यापारी पूरे तरीके से बेरोजगार हो चुके हैं और उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने मांग करते हुए कहा कि इन छोटे व्यापारियों के लिए गाइडलाइन जारी किया जाए या फिर उन 50 लोगों से शादी में इन्हें प्रोटोकॉल के तहत अनुमति दिया जाए। जिससे इन्हें भी रोजगार मिले और अपना घर-बार चलाने के लिए सक्षम हो। ज्ञापन सौंपते समय संतोष गुप्ता रहमत अली सोनू रिंकू शराफत शेरू हुसैन अल्ताफ रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
To Top