@रायपुर//संजीव कुशवाहा।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अटल नगर (नया रायपुर ) के कार्यकर्ताओ द्वारा नक्सलवाद का तस्वीर जलाकर विरोध किया गया ABVP नया रायपुर नगर मंत्री राहुल चंद्राकर ने बताया की छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी हमले से शहीद हुए जवानों की शहादत सेआज पुरा देश आक्रोशित है।
आज ABVP अटल नगर (नया रायपुर ) के कार्यकर्ताओं द्वारा माओवादीयो की तस्वीर जला कर विरोध किया गया। बीजापूर मे माओवादीयो के साथ मुठभेड़ मे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के साथ पुरा छात्र समुदाय खडा़ है । विरोध प्रदर्शन मैं प्रमुख रूप से अटल नगर सह मंत्री मन्नू यादव,कुलदीप, रोबिन, प्रशांत, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।