स्नेक मैन ऑफ सरगुजा के नाम से प्रसिद्ध सत्यम द्विवेदी नें बचाई घायल सांप कि जान... सांपों को संरक्षित करने अन्य लोगों को कर रहे जागरूक...

स्नेक मैन ऑफ सरगुजा के नाम से प्रसिद्ध सत्यम द्विवेदी नें बचाई घायल सांप कि जान... सांपों को संरक्षित करने अन्य लोगों को कर रहे जागरूक...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
बचपन से ही हमारे माता-पिता एवं बड़े बुजुर्ग हमें शिक्षा देते हैं कि प्रकृति में मौजूद सभी जीव जंतुओं पर हमें दया करना चाहिए साथ ही सभी की मदद करनी चाहिए।
इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं स्नेक मैन ऑफ सरगुजा सत्यम द्विवेदी। स्नेक मैन ऑफ सरगुजा के नाम से अपनी पहचान बना चुके हैं सत्यम द्विवेदी, घायल सांप कि जान बचाने व सांपों को संरक्षित करने सत्यम अन्य लोगों को जागरूक भी करते हैं।

लॉकडाउन में भी निरंतर जीव जंतुओं की रक्षा कर रहे हैं परंतु आज साई बाबा मंदिर के पास ही एक घर से स्नेक का रेस्क्यू करने जब वो गए तो उन्होंने सांप का रेस्क्यू कर तो लिया परंतु उसे उस घर वालो ने टांगी से मार कर घायल कर दिया था !और वह मादा सांप अंडे देने वाली थी टांगी के वार की वजह से हल्का बॉडी पार्ट बाहर आ चुका था ! जिसे देख सत्यम ने उसके उपचार हेतु गौ सेवा मंडल सरगुजा के सदस्यों से गुहार लगाई ! रिंकू तिवारी जी ने तुरंत रिस्पॉन्स देते हुए गौ सेवा मंडल सरगुजा के 4 सदस्यों तरुण यादव . वैभव अग्रवाल .सौरभ भगेल गोविन्द सोनी तत्परता से वेटनरी अस्पताल में जा कर घायल सांप का अन्य दवाइयों से उपचार किया और सुरक्षित बास बाड़ी के जंगलों में रिलीज़ कर दिया।
गौ सेवा मंडल कॉरोना काल में भी बेजुबानों की रक्षा कर उनका उपचार करने का कार्य कर रही है ! धमना सांप बिल्कुल भी जहरीला सांप नहीं होता बस लोग सांपो से डर की वजह से उन्हें देखते ही मारने का प्रयास करते है ! सांपो के प्रति जागरूकता और उनकी सही परख हेतु सत्यम अपने यूटयूब चैनल सत्यम स्नेक मैन ऑफ सरगुजा नामक चैनल के माध्यम से जाकरूकता लाने का प्रयास भी कर रहे है।




To Top