घर में रहें सुरक्षित रहें जान है तो जहान है डॉ: लक्ष्मी ध्रूव

घर में रहें सुरक्षित रहें जान है तो जहान है डॉ: लक्ष्मी ध्रूव

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ: लक्ष्मी ध्रुव ने अपने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील किया है।
की वर्तमान में पूरे प्रदेश में जगह जगह पर कोरोना फैल चुका है इससे बचने के लिए एक ही तरीका है वह है सर्वप्रथम अपने घर में रहे ज्यादा ही जरूरी होने पर मार्क्स लगाकर ही घर से बाहर निकले बार-बार सेनेट्रिजर से हाथ को धोते रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सरकार द्वारा लाये गए कोविड नियम का पालन करते हुए अपने घर में सुरक्षित रहे।
क्योंकि काम आज नहीं तो कल हो जाएगा लेकिन यह जीवन बार-बार नहीं आता जान है तो जहान है जरा सी लापरवाही खुद व अपने परिवार वालों को संकट में डाल सकती है उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमेशा अपने क्षेत्र वासियों के लिए दुख सुख में काम आने के लिए तैयार हूं वह हमेशा रहूंगी उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को यह भी कहा की अति आवश्यक काम आने पर फोन के माध्यम से बात करके संपर्क किया जाएगा कोरोना संबंधित जरा सी भी लक्षण दिखने पर तुरंत हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर से संपर्क करें वह 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की सलाह भी दिया राज्य सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हमेशा तैयार है और जीत छ.ग.की होगी कोरोना जरूर हारेंगे
To Top