सूरजपुर : कोरोना की चेन तोड़ने जिले में 13 से हुआ लॉकडाउन का ऐलान, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील

सूरजपुर : कोरोना की चेन तोड़ने जिले में 13 से हुआ लॉकडाउन का ऐलान, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील

शशि रंजन सिंह

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से 11 दिनों का लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इसकी पूर्व रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सूरजपुर मैं पैदल फ्लेक्स मार्च कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी।

सूरजपुर जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की अपील करते हुए 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मुख्यालय सूरजपुर सहित सिटी कोतवाली से लेकर अग्रसेन चौक सुभाष चौक भैयाथान रोड मेन रोड होते हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा फ्लेक्स मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने आम जनता से अपील की है कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देश गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास फेस कवर सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिसे महामारी संक्रमण से आप तथा आपके परिवार सुरक्षित रहें।

To Top