युवा लेखक अक्षत मिश्रा ने कहा कि इस महामारी में जब हर जगह आज सिर्फ कोरोना की लहर छाई है,जिसने आज हमारे वातावरण को गंदा बना दिया,उस वजह से आज हम अच्छे से स्वछ हवा को भी नही ले पा रहे।इस समय में हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अपने वातावरण को स्वच्छ बनाना चाहिए,बीमारी के समय पर एक अच्छी हवा हमारी सबसे पहले दवाई है सिर्फ वातावरण स्वच्छ हो तो कई बीमारियां अपने आप दूर होती है।पेड़ लगाने के सिर्फ कोई एक या दो फायदे नही है बल्कि कई फायदे और कई बीमारियां भी दूर होती है,इनको लगाने से हम स्वछ हवा का सांस ले सकेंगे,हमारे शरीर की कई परेशानियां कम होंगी।हम अपने वातावरण से प्रदूषण,जो कि कठिन विषय है उसको भी दूर कर सकेंगे,आज कई ऐसे माउंटेन या चट्टाने पिघल रहे है, जो कि प्रदूषण के कारण ऐसा हो रहा,जिनको रोकना अतिआवश्यक हो चुका क्योंकि पेड़ को काटना बाढ़ का बिषय है, इनसब के बावजूद लोग पेड़ को काट रहे,ऐसे कई छोटे-छोटे इलाके है जहाँ अभी भी पेड़ का महत्व जान कर भी पेड़ को काटा जा रहा है।इतने पहल आज तक चलाये गए,सरकार इन बातों पर काफी ध्यान दिए है उसके बाद भी आज प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और पेड़ को काट दिया जाता है जो हम सबके जीवन को आगे काफी पारिश्रमिक और मुसीबत भरा बना देगा,लोग जैसे भुखमरी से मरते है उसी तरह कुछ दिनों में स्वछ हवा न मिलने पर होगा,इस लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने आप को और दूसरों को बचाना चाहिए,अपने घर पर ही एक से दो पेड़/पौधे हर एक घर मे लगाने चाहिए।
इनसब के अलावा आज कोरोना के समय पर हमें अपने जगहों पर पेड़ लगाकर हवा को साफ बनाना चाहिए,हमे अच्छी हवा की भी जरूरत है,हरे पत्तों को जगा कर सुंदर वातावरण हो,कोरोना से जितने के लिए पेड़ लगाना काफी जरूरी है।पेड़ हमारे लिए एक अस्तित्व की तरह,अगर पेड़ नही तो हम भी नही होंगे।
अक्षत के द्वारा कई दिनों से पेड़ लगाने के लिए अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया के द्वारा,लेखन आदि सभी माध्यमों से लोगों से पेड़ लगाने के लिए अपील करते आ रहे है।