कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देख कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु। आज कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भटगांव एसईसीएल एरिया के जरहीऔरभटगांव कॉलोनी क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया । भटगांव और जरही कॉलोनी के क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए एस.ई.सी.एल द्वारा पूरे क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। लोगों से भी अपील की जा रही है की घर में रहे सुरक्षित रहे और उचित दूरी बनाकर और मास्क लगा कर ही कोई भी आवश्यक काम के लिए बाहर निकले। लोगो में थोड़ी सी उम्मीद दिखी कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा शायद थोड़ा कम हो जाए और इससे लोगों को राहत मिले।
एसईसीएल भटगांव एरिया के जरही कालोनी को किया गया सेनिटाइज.....
April 16, 2021
@जरही/भटगांव:
Tags
Share to other apps