प्रदेश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 21लाख 23 हजार से अधिक लोगों को दी गई पहली डोज...

प्रदेश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 21लाख 23 हजार से अधिक लोगों को दी गई पहली डोज...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
प्रदेश में वर्तमान में 45वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों केा वैक्सीन लगने लगी है। अब तक इस आयु समूह में 21लाख 23 हजार 192 लोगों को पहली डोज लग चुकी है तथा 32 हजार 861 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। लेकिन लोगों के मन में यह भ्रांति है कि वैक्सीन लगने के बाद वे पूरी तरह सुरक्षित है जबकि यूनीसेफ और अन्य विषेशज्ञ भी यह लगातार कह रहे हैं कि वैक्सीन, कोविड 19 संक्रमण होने  के बाद की गंभीर स्थिति से बचाता है, संक्रमण से नही बचाता है। यूनीसेफ के स्वास्थ्य विषेश्ज्ञ डॉ  श्रीधर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे सही उपाय है कि चाहे किसी को  वैक्सीन लगी हो या नही  मास्क सही तरीके से लगाएं,साबुन पानी से नियमित हाथ धोए और दूसरों से दो गज की सुरक्षित दूरी रखें।  इसके अलावा हल्के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, थकान ,भूख न लगना आदि पर भी तुरंत कोरोना जांच करानी चाहिए।
To Top