स्वास्थ्य विभाग ने पुनः सभी से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति वैक्सीनेशन अवश्य कराएं ताकि सभी मिल कर इस वैश्विक महामारी से निपट सकें। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जिन देशों में वैक्सीनेशन बड़ी संख्या में हुआ है वहां कोरोना के फैलाव के केस कम हुए हैं।    
     

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 23868 ,दुर्ग जिले में 30636, राजनांदगांव में 21275 ,बिलासपुर में 21903, सुकमा में 2475, रायगढ़ में 21031 ,बालोद में 12602, सरगुजा में 12273 ,जांजगीर चांपा में 18959, बलौदा बाजार में 20962 ,जशपुर 2061 ,कोरबा में 17492, बेमेतरा में 6581, धमतरी में 8830, कोरिया में 6148 ,कोंडागांव मे ं4465, कांकेर में 10203 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 4616  ,मुंगेली में 14820 ,नारायणपुर में 1266, गरियाबंद में 6798, बस्तर में 4655, दंतेवाडा 3322 ,सूरजपुर में 9680, बलरामपुर में 10047, महासमुंद मे 20040, बीजापुर में 1903 ,कबीरधाम में 7101 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। महासमंुंद और रायगढ़ ने अपने लक्ष्य के विरूद्ध दुगुने से भी अधिक वैक्सीनेशन किया । 
    

उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।