@धनबाद//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आईआईटी आईएसएम, धनबाद ने 30 अप्रैल तक सभी स्टूडेंट्स काे हाॅस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीन (स्टूडेंट वेल्फेयर) डाॅ एमके सिंह ने स्टूडेंट्स के नाम नाेटिस जारी किया है। इसमें कहा है कि काेविड-19 के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए धनबाद के साथ-साथ निकट के रांची आदि जिलाें में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं।
ऐसे में स्टूडेंट्स 30 अप्रैल तक या उससे पहले अपने-अपने हाॅस्टल खाली कर दें। जाे स्टूडेंट्स काेराेना पाॅजिटिव हैं और हाॅस्टल में आइसाेलेशन में हैं, उन्हें भी पूरी तरह ठीक हाेने के साथ ही हाॅस्टल खाली करना हाेगा। कैंपस के बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स काे फिलहाल संस्थान परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। संस्थान के इंटरनेशनल हाॅस्टल में रहनेवाले विदेशी स्टूडेंट्स काे फिलहाल वहीं रहने की अनुमति दी गई है। फिलहाल परिसर में 400 से अधिक पीएचडी स्काॅलर हैं।