सरगुजा की बेटियां सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि फैशन व मॉडलिंग में भी अब अपना हुनर दिखा रहीं हैं, बीते दिन हुई मिस्टर एंड मिस क्राउन ऑफ़ छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में सरगुजा के मैनपाट इलाके में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में स्टॉफ नर्स का काम करनें वाली मिस पिंकी दास नें मिस एनर्जेटिक का टैग अपने नाम किया है।
सरगुजा की बेटियों ने इस क्षेत्र में अपनी मजबूती और हुनर को अब साबित किया है बकिरमा क्षेत्र की इस बेटी नें एक बार फिर यह साबित कर दिया है की ग्रामीण और पिछड़े वर्ग में भी शहरों से ज्यादा हुनर छुपा हुआ है।
मैनपाट की पिंकी दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर मैनपाट में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, मिस पिंकी दास ने खुद से कड़ी मेहनत कर 2021 मिस एवं मिस्टर क्रॉउन आफ छत्तीसगढ़ में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मिस एनर्जेटिक ऑफ़ छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया है।
बकिरमा के एक छोटे से गांव में रहने वाली पिंकी दास अपने जीवन में संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटती उन्होंने दो विषयों से एम.ए., बी.सी.ए. तथा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर अपनी प्रतिभा साबित की है। पिंकी दास के मिस एनर्जेटिक ऑफ़ छत्तीसगढ़ बनने पर क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है उन्होंने ना केवल अपनें परिवार बल्कि ग्राम व जिले का नाम भी रौशन किया है।
मॉडलिंग व फैशन के आलावा पिंकी दास शतरंज की भी एक मंझी हुई खिलाड़ी हैं उन्होंने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भी विजेता का ख़िताब अपनें नाम किया था, इसके आलावा वे नृत्य व गायन में भी ख़ासा रूचि रखतीं हैं।