कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की शाम चाचा और भतीजे के बीच विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. जिसके बाद चाचा के प्राण घातक वार से भतीजे की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर के दारापुर गांव में रविवार को पुरानी रंजिस में चाचा ने अपने सगे भतीजे पर लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की. जिससे गंभीर रूप से घायल हुए भतीजे ने घटनास्थल पर ही दमतोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. वहीं हत्यारोपी ननकऊ उर्फ पुन्ना यादव को भतीजे सूरज (20) पुत्र भल्लू यादव की हत्या के जुर्म में हिरासत में लिया है।
एडिशनल एसपी उत्तरी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया तहरीर प्राप्त करके विधिक कार्यवाई की जा रही है. गांव में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।