मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में 20 घंटे के भीतर 4 कोरोना संक्रमितों की मौत से पसरा मातम... मृतकों में एक 19 वर्षीय युवक भी शामिल...

मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में 20 घंटे के भीतर 4 कोरोना संक्रमितों की मौत से पसरा मातम... मृतकों में एक 19 वर्षीय युवक भी शामिल...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़ डेस्क।। 
कोरोना (Corona) का कहर अब लोगों को डरा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि संक्रमण में वृद्धि के साथ ही मौत के भी आंकड़े (Death Figure) काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद भी लोग जांच-उपचार को लेकर सजगता नहीं दिखा रहे हैं। लोग अभी भी भारी लापरवाही कर रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड सेंटर में 20 घंटे के अंदर 4 मरीजों की मौत (Death From Corona) हो गई। इसमें अंबिकापुर के 3 लोग शामिल हैं। एक दिन में 4 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। जबकि जिले में संक्रमण की रफ्तार भी काफी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना रफ्तार (Corona Speed) की यही स्थिति रही तो कुछ दिनों में जिले में स्थिति काफी भयावह हो सकती है।

जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में मौत (Corona Death) का सिलसिला जारी है। पिछले 15 दिनों के अंदर औसतन हर दिन दो मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। 20 घंटे के अंदर 4 कोविड मरीजों की मौत हो गई। शहर के गांधीनगर स्थित राजेन्द्रनगर वार्ड के 19 वर्षीय युवक की मौत कोरोना से हो गई।

उसे 14 अपै्रल की दोपहर 12 बजे कोविड आईसीयू (Covid ICU) में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान रात 10 बजे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पूर्व से किडनी संबंधित बीमारी से ग्रसित था। वहीं अजिरमा निवासी 54 वर्षीय महिला की 15 अपै्रल की सुबह 11.30 बजे मौत (Death From Corona) हो गई, उसे 14 अपै्रल को भर्ती कराया गया था।

सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 62 वर्षीय महिला की गुरुवार दोपहर 3.20 बजे मौत (Death From Corona) हो गई। उसे 14 अपै्रल को भर्ती कराया गया था, जबकि शाम 5.30 बजे शहर के 74 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। उसे 10 अपै्रल को भर्ती कराया गया था।

अत्यावश्यक सेवाओं से इंकार पर प्रतिषेध
राज्य शासन (State Government) द्वारा लोकहित में अत्यावश्यक सेवाओं से इंकार पर प्रतिषेध लागू कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश जारी होने की तिथि से अत्यावश्यक सेवाओं से इंकार पर प्रतिषेध लागू होगा। समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय संस्थानों में समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं, डॉक्टर,

नर्स और स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता कार्यकर्ता, मेडिकल उपकरणों की बिक्री, संधारण एवं परिवहन, दवाइयों की बिक्री, परिवहन एवं विनिर्माण, एंबुलेंस सेवाएं, पानी एवं विद्युत की आपूर्ति, सुरक्षा संबंधी सेवाएं, खाद्य एवं पेयजल प्रावधान एवं प्रबंधन तथा बीएम डब्ल्यू प्रबंधन को अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है।

To Top