@ मुंगेली// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
छात्र युवा मंच मुंगेली जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बड़े भैया ओपी यादव जिला उपाध्यक्ष शिवसेना मुंगेली का जन्म दिवस पर बधाई दिया।
वही मुंगेली जिला शिवसेना उपाध्यक्ष ओपी यादव ने अपने समर्थकों से कहा कोरोना की इस महामारी में हम सभी मिलकर शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए जनता का सहयोग करना है, साथ ही जनता से अपील करते है की एक साथ भीड़ में इकठ्ठा ना हो , दो गज की दूरी मस्का है जरूरी इसका पूर्ण रूप से पालन करे ,
वही सुबह से ही ओपी यादव को जन्मदिन पर बधाई देने शिवसेना कार्यकर्ता लगे रहे।
वही शिवसेना उपाध्यक्ष ओपी यादव इस वर्ष कॉरोना महामारी के कारण जन्म दिन नहीं मानने का फैसला किया हैं। शिवसेना के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं मैसेज के माध्यम से ओपी यादव को प्रेषित किए। जिसमें प्रमुख रुप से धनजय टंडन ,इंद्र साहू,दिलीप साहू , सनत पटेल ,महेंद्र धनीराम यादव , मितेश ,हरिराम ,कमलेश , घनश्याम यादव, पिक्कू यादव शुभकामनाएं दिए।