कोरोना की दौड़ में दुर्ग की स्थिति नाजुक... कोविड-19 के जाँच में एंटीजन किट की कमी से जूझ रहे लोग...

कोरोना की दौड़ में दुर्ग की स्थिति नाजुक... कोविड-19 के जाँच में एंटीजन किट की कमी से जूझ रहे लोग...

@भिलाई//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में एक ओर जहाँ कोरोना बड़ी ही तेजी से अपने पैर पसार रहा है वहीं दूसरी तरफ दुर्ग की स्थिति नाजुक बनती नज़र आ रही है, राजधानी में आयोजित हाई लेवल मीटिंग के बीच यह बात सामने आई की भिलाई में एंटीजन किट की कमी से लोग जूझ रहे हैं,  जिसके कारण कोविड जांच सेंटरों में लंबी कतार लग रही है, यहां जिले के CMHO ने 30 हजार किट की मांग की है लेकिन किट की सप्लाई अब तक नहीं हो सकी है।

To Top