18 वर्ष से अधिक सभी स्वजाति युवाओं को किया टीका लगाने का अपील : ऋषि साहू

18 वर्ष से अधिक सभी स्वजाति युवाओं को किया टीका लगाने का अपील : ऋषि साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
भारत सरकार ने अब बुजुर्गों के बाद युवाओं को लगाएंगे 1 मई से टिका केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा एक मई से 18 साल से ऊपर के  अपने समाज के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई है।इस पर  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी युवाओं से अपील करते हुए अनिवार्य रूप से वैक्सीन  लगाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस कोरोना महामारी को भागना है,तो हमे यह ठानना है टीका लगाना है और कोरोना को भगाना है  इस कोरोना टीका को लगाने के  घोषणा पर ऋषि साहू ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का आभार और धन्यवाद ब्यक्त किया। उन्होंने कहा की कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
To Top