छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के टूटे सारे रिकॉर्ड... एक ही दिन में मिले 16 हज़ार से ज्यादा नए केस…

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के टूटे सारे रिकॉर्ड... एक ही दिन में मिले 16 हज़ार से ज्यादा नए केस…

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
छत्तीसगढ़ में कोरोन की रफ्तार कम नहीं हो रही है, प्रदेश में आज फिर कोरोना मरीजों की संख्या 16 हज़ार के पार हो गयी, प्रदेश में 16083 कोरोना के नए मरीज मिले है, वहीं 158 लोगों की मौत भी हुई है।

रायपुर में आज सर्वाधिक 73 लोगों की मौत हुई है, वहीं बालोद में 10 और बिलासपुर में 18 लोगों की मौत हुई है। रायपुर में आज 3603 नए मरीज मिले है, वहीं दुर्ग में 1887, राजनांदगांव में 911, बिलासपुर में 1306, कोरबा में 1064 नए मरीज मिले हैं।



To Top