@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित एक निजी अस्पताल में आज लगी आग से 4 लोगों की मृत होने की सूचना मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है । उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी 4 लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, वे यहां सहायता और मदद की कार्यों का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन कर रहे हैं। इस दुर्घटना में एक मरीज की मृत्यु आग से जलने से हुई है तथा 3 की मृत्यु दम घुटने से हुई है।
रायपुर CMHO करेंगे घटना की जाँच :
इस पुरे मामले को लेकर अब CMHO जांच करेगी। इसके साथ ही विभिन्न पहलुओं पर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वही पुलिस को ओर से प्रारंभिक तौर पर धारा 304A की धारा प्रभावी की गई है। इसके बाद CMHO की रिपोर्ट के आधार पर यह देखा जाएगा कि, कोई अन्य धाराएँ आकर्षित होती है या नही”