@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में आज 16731 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 13097 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 218 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 7111 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 16731 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 39 हजार 696 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 09 हजार 622 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,22,963 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर से सर्वाधिक 2138 मरीज
दुर्ग से 1786
राजनांदगांव से 936
बालोद से 496
बेमेतरा से 397
कबीरधाम से 441
धमतरी से 523
बलौदा बाजार से 732
महासमुंद से 384
गरियाबंद से 424
बिलासपुर से 1428
रायगढ़ से 1007
कोरबा से 975
जांजगीर-चांपा से 612
मुंगेली से 683
जीपीएम से 286
सरगुजा से 656
कोरिया से 349
सूरजपुर से 339
बलरामपुर से 332
जशपुर से 524
बस्तर से 231
कोंडागांव से 206
दंतेवाड़ा से 72
सुकमा से 30
कांकेर से 621
नारायणपुर से 26
बीजापुर से 31
अन्य राज्य से 06 मरीज