@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आज़ाद सेवा संघ सरगुजा के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिस प्रकार से प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर दिनों-दिन और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है ऐसे में दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं का ऑफलाइन तरीके से परीक्षा लिया जा रहा है जो कि बहुत ही चिंताजनक का विषय है क्योंकि ऑफलाइन तरीके से परीक्षा लिया जाने में बहुत सारे छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं इसलिए 2020-21 सत्र के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं ऑनलाइन परीक्षा लिया जाए।
और साथी ही रचित मिश्रा ने बताया कि निजी विद्यालयों के द्वारा छात्र छात्राओं का ऑनलाइन तरीके से अध्ययन हो रहा है पर अब निजी विद्यालयों के द्वारा जो नया 2021-22 सत्र शुरू होने जा रहा है निजी विद्यालयों के द्वारा छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुल्क की मांग की जा रही है जो कि प्रवेश शुल्क लेना उचित नहीं है छत्तीसगढ़ शासन के आदेश है कि विद्यालय पूर्ण तरीके से बंद रहेंगे पर उसके बाद भी कुछ निजी विद्यालयों के द्वारा का शासन के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है और छात्र छात्राओं को विद्यालय बुलाने का दबाव बनाया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष अक्षम गुप्ता जिला महासचिव प्रतीक गुप्ता सोहेब अली ऋषभ अग्रवाल हर्ष गुप्ता जिला महासचिव अतुल गुप्ता मयंक सोनी बलराम दास पुनीत आदि उपस्थित रहे।