सूरजपुर के एकलौते यूट्यूबर जिन्हें मिला यूट्यूब (You Tube) की ओर से ये बड़ा ख़िताब...

सूरजपुर के एकलौते यूट्यूबर जिन्हें मिला यूट्यूब (You Tube) की ओर से ये बड़ा ख़िताब...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
कहते है ना कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती, इसी कथन को सच कर दिखाया गाँव के रहने वाले युवा दितेश राय ने, दो साल पहले दितेश ने यूट्यूब पर शौक से वीडियो डालना शुरू किया जिसमें संभाग के आस पास के पर्यटन स्थल के साथ सामाजिक जागरूकता के वीडियो डाले साथ ही दितेश ने अपने चैनल में उन्नत कृषि के बारे में भी वीडियो बनाये इसी कार्य की सराहना में आज इनके 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है और यूट्यूब नें इन्हें सिल्वर प्ले बटन से नवाजा है। 

दितेश ने गांव में रहकर भी चुनौतियों से हार नही मानी और वो कर दिखाया जो हर किसी के बस की बात नही होती, सुरजपुर जिले के गणेशपुर सिलफिली ग्राम में रहने वाले दितेश ने आज सोशल मीडिया में अपनी पहचान, ऑनलाइन कमाई और दूसरों के लिए प्रेरणा बने हुवे हैं. आज इनके पास कई कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन के आफर आते रहते है जिस से इन्हें हर माह 40 से 50 हजार की कमाई हो रही है। 

सोशल मीडिया में अपनी अलग पहचान बना चुके इस युवा को देखकर कई युवाओं ने इनसे प्रेरणा लेकर यूट्यूब पे काम करना शुरू किया सुरजपुर जिले के पहले युवा है दितेश जिन्हें यूट्यूब ने खिताब दिया है जिससे उनके घर परिवार और दोस्तों में खुशी व्याप्त है
To Top