छत्तीसगढ़ शासन को चलाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा लोगों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिन योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना यह भी है कि लघु, सीमांत किसानों को राज्य प्रसिद्ध पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म का बीज प्रदाय किया जाना है। जिससे छत्तीसगढ़ के भोले-भाले किसानों की आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक ठीक किया जा सके।
परंतु विडंबना की बात यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी छोर में बसा हमारा बलरामपुर जिला राजधानी से काफी दूर स्थित है। राजधानी से काफी दूरियां अंचल जिला शायद होने के कारण जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना मैं इस योजना का भनक तक नहीं है। जिसका खामियाजा गांव में बसने वाले भोले-भाले किसानों पर बीत रहा है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी जब प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सरना के सरपंच द्वारा जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो सरपंच का कहना है कि हमारे पास इस योजना से संबंधित किसी भी तरह का अभी तक कोई एजेंडा नहीं आया है। इसके बाद सचिव के पास संपर्क किया गया। सचिव साहब ने भी इस योजना से संबंधित जानकारी अनभिज्ञता जाहिर की है। इसके पश्चात ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के सूचना पटल से श्री सूरज राय RAEO से भी संपर्क किया गया तो उन्होंने भी टालमटोल किया। ये श्रीमान जी ने तो अपने आप को कहीं और स्थान पर पदस्थ बता दिया। अंततोगत्वा स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो पाया तो सरना के किसान मित्र कहे जाने वाले लव कुमार प्रजापति ने यह पुष्टि की कि अभी वितरण नहीं हुआ है इसके बारे में सूरज राय जानेंगे। विचारणीय प्रश्न यह है कि जिस व्यक्ति को जानकार समझा जा रहा है, वे अपने आप को अन्यत्र स्थानांतरण बताते हैं। ऐसे में हमारे गांव में बसने वाले अंगूठा छाप किसान किसके छत्रछाया में जाएं कि वे अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सफल हो सके, इन अधिकारी को ग्रामवासी ग्राम सेवक के रूप में मानते हैं।