Sarguja : फर्जी फेसबुक आईडी बना करता था महिला के नाम से अश्लील बातें... ऐसे चढ़ा पुलिस के हथ्थे...

Sarguja : फर्जी फेसबुक आईडी बना करता था महिला के नाम से अश्लील बातें... ऐसे चढ़ा पुलिस के हथ्थे...

@जशपुर//सीएनबी लाईव।।

आरोपी शशिकांत भगत अपने मोबाइल नंबर से पीड़ित महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पीड़िता के फोटो के साथ बेइज्जत करने की नीयत से अश्लील लेख कर सोशल मीडिया फेसबुक में माह-सितम्बर 2020 को पोस्ट किया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 192/2020 धारा 294, 506, 509 भादवि. 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

विवेचना दौरान फर्जी आईडी पीड़िता के फेसबुक आईडी की जानकारी साइबर एक्सपर्ट से प्राप्त की गई जो पीड़िता की आईडी से बनना एवं उक्त नंबर आरोपी शशिकांत भगत के नाम पर होना पाये जाने पर साइबर एक्सपर्ट के लोकेशन के आधार आरोपी की पतासाजी करते हुए थाना-बागबहार क्षेत्र से पकड़कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन सिम को पेश करने पर जप्त किया गया एवं आरोपी शशिकांत भगत पिता स्व0 अर्जुन राम भगत उम्र 30 वर्ष निवासी सोगड़ा चौकी मनोरा थाना-जशपुर के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 07-03-2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने एवं कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनोद गुप्ता, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

To Top