शिवसेना ने पेट्रोल के बढ़ते दामों (Rate) को लेकर पेट्रोलियम मंत्री का किया पुतला दहन...

शिवसेना ने पेट्रोल के बढ़ते दामों (Rate) को लेकर पेट्रोलियम मंत्री का किया पुतला दहन...

@धरसीवां//सीएनबी लाईव।। 
बढ़ती महंगाई जिसमें मुख्यतः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। लगभग सभी जिलों में शिवसेना ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में दूसरे चरण के तीसरे दिन जिलासचिव चंद्रकांत वर्मा व आनंद साहू अध्यक्ष, परमानंद वर्मा कामगार सेना (शिवसेना) धरसीवां के नेतृत्व मे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर शिवसेना ने  प्रदर्शन किया आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई दर बढ़ गई है जिससे आम जनता को भुगतना पड़ रहा है पेट्रोल के दामों में कमी नहीं होने के कारण शिवसैनिकों द्वारा लगातार प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है वही जिला सचिव चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर असंवेदनशील रवैया अपना रही है. आम जनता मंहगाई की वजह से जनता परेशान है, जनता के इस तकलीफ को देखते हुए शिवसेना छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला इकाई लगातार प्रदर्शन कर रही है। 

इसी कड़ी में धरसीवां मे 9 मार्च को  प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिको ने ग्राम चरौदा से पैदल चलकर धरसीवां जनपद कार्यालय तक रैली निकाली एवं पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया जिसमे मुख्य रूप से शशांक देशमुख जिला अध्यक्ष ,राहुल सोनवानी जिला महासचिव, परमानंद वर्मा, गिरीश सोनी, प्रकाश यादव, विक्की निर्मलकर, कैलास साहू, संजय सोनकर, आयुष दास, बल्लू जांगड़े, संतोष मार्कंडेय, जयन्त यादव, खिलेश बंजारे, राजा,निखिल, राहुल,ऋतिक,सूरज,राजा साहू रामेश्वर, संजू,कामेश, गोविंद, त्रिदेव सोनवानी, हीरा सोनवानी, मोहन चतुर्वेदी, रूपेश वर्मा, कोमल डहरिया, रोहित लहरें एवं अन्य उपस्थित थे। 
To Top