छत्तीसगढ़- रायपुर
पीयूष साहू
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से सोमवार को विधानसभा में 2021-22 का बजट पेश किया गया। बजट में सभी वर्गों को महत्व देने पर - छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवँ प्रदेश महामंत्री (संगठन ) के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की। राहगिरों को मिठाइयां बांटी गई। बजट पर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का बजट आम मुख्यमंत्री ने आम लोगों के लिए बनाया है। जिस मुख्यमंत्री की ये सोच हो कि महिला स्वसहायता समूहों को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अगर वे 400 करोड़ बजट में देते हैं तो निश्चित रूप से ये इस बात का द्योतक है कि जमीन से जुड़े मुख्यमंत्री लोगों का ध्यान रखते हैं। छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को ,सभी विभाग को समायोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ समग्र विकास के साथ आगे बढे,जिससे कि सभी का उत्थान हो। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।