होली के मद्देनजर पुलिस (Police) हुई मुश्तैद... संदिग्ध घूमनें वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही...

होली के मद्देनजर पुलिस (Police) हुई मुश्तैद... संदिग्ध घूमनें वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही...

@अर्जुन्दा//पीयूष साहू।।
होली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के गुण्डों पर निगरानी व बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी हुई शुरू, वार्ड पार्षदों एंव आम नागरिकों को होली शांति पूर्वक मनाने की दी जा रही समझाईश रात्रि मे अनावश्यक संदिग्ध घुमनें वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करनें की तैयारी चल रही है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.आर. पोर्ते जी के द्वारा जिला में होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के निगरानी बदमाश, गुण्डा मदमाशों पर सतत निगरानी रखने हेतु सर्व थाना/ चौकी प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया है आदेश के परिपालन में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री दिनेश कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू, के नेतृत्व मे क्षेत्र में मुखबीरो को सक्रिय किया गया है। 

शहर के गुण्डे निगरानी बदमाशों को तलब कर होली त्यौहार शांति पूर्वक मनाने हेतु हिदायत दी गई है, शहर के वार्ड पार्षदो एंव आम जनो को अपने वार्ड मे शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने हेतु समझाईश दी जा रही है, किसी भी तरह की बदमाशी या असमाजिक बर्दाशत नही की जायेगी। शहर के सभी दुकानदार एंव व्यापारियों से अपील की जाती है कि अपने निर्धारित समय पर दुकान बंद कर ले, बिना आवश्यक कार्य के रात्रि में घुमने वाले लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
To Top