प्रदेश भर में एनएसयूआई (NSUI) कर रही ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग... स्कूल शिक्षा मंत्री को भी सौंपा ज्ञापन...

प्रदेश भर में एनएसयूआई (NSUI) कर रही ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग... स्कूल शिक्षा मंत्री को भी सौंपा ज्ञापन...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
कोरोना के नई संक्रमण को देखते हुए ऑफलाइन एग्जाम को लेकर  सरगुजा से लेकर बस्तर तक परिजन और छात्र छात्राएँ परेशान थे और ऑनलाइन परीक्षा की  मांग से लगातर काल और मैसेज हमे प्राप्त हो रहा था जिसके बाद एनएसयूआइ (NSUI) के प्रदेश सचिव  हेमंत पाल जी राजधानी के सीबीएसई और सी॰जी॰ बोर्ड स्कूलों में पहुंच कर प्राचार्य से मुलाकात कर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो मे परीक्षा करने की मांग की उसकी कड़ी में प्रदेश के लाखो छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए हेमंत पाल जी के नेतृत्व में 
उनके साथ जिला सचिव पुष्पेंद्र धुव्र, संयोजक पुनेश्वर लहरे, विधानसभा महासचिव चित्रांश धुव्र  छात्रों  के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम के पास मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और परीक्षाओ को दो सूत्र में रखने की मांग की  जो बच्चे ऑनलाइन दिलाना चाहता है उसके लिए ऑनलाइन एग्जाम और जो ऑफलाइन उसके लिए ऑफलाइन एग्जाम किये जाने की मांग रखी।
To Top