Keshkal : कोरोना के बावजूद भी केशकाल में होली को लेकर उत्साह ...-

Keshkal : कोरोना के बावजूद भी केशकाल में होली को लेकर उत्साह ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@केशकाल//सीएनबी।।
केशकाल कोरोना के चलते जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा  के द्वारा कोंडागांव जिले में धारा 144 लगाई गई है, फिर भी केशकाल नगरपंचायत क्षेत्र में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और लोग होली के लिए खरीदारी में लगे हुए हैं, रंग गुलाल ख़रीदने में महिलाएं, बच्चे सभी उत्सुक हैं, रंग गुलाल के विक्रेता जित्तू साहू  न्यूज़ 36 गढ़ के  प्रतिनिधि चिराग उपाध्याय को बताया कि कोरोना का केशकाल में कोई असर नहीं है ,और लोग खाफी उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं।
To Top