उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के विकास भवन में एक सरकारी बाबू का अश्लील कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबू ने नौकरी के लिए अप्लाई करने आई एक लड़की को अश्लील मैसेज ही नहीं भेजे, बल्कि उससे यहां तक कह डाला कि मैं तुम्हारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहा हूं तो हमें भी तो कुछ चाहिए। अब पुलिस इस आरोपी बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।
पूरा मामला कानपुर देहात का विकास भवन है, जहां जिले के विकास के साथ बेरोजगार लोग नौकरी की तलाश में भी आते हैं। यहां के सरकारी बाबू विनोद मिश्रा ने इस विकास भवन की नई परिभाषा गढ़ दी है। जिसे सुनकर शायद ही कोई लड़की इस ऑफिस को देखना भी पसंद नही करेगी। विनोद मिश्रा नौकरी के लिए आने वाली लड़की की नौकरी की तभी पैरवी करता है, जब वह उसकी मुराद पूरी करती है। ऐसा ही कारनामा उसने आकांक्षा कठेरिया के साथ किया।
आकांक्षा का कहना है कि वह नौकरी के लिए विकास भवन आई थी। यहां उसकी मुलाकात बाबू विनोद मिश्रा से हो गई। विनोद मिश्रा ने उसका मोबाइल नंबर लेकर कहा कि मैं तुम्हें नौकरी की जानकारी दूंगा। इसके बाद वह मुझे अश्लील मैसेज भेजने लगे। आकांक्षा ने बताया कि मैंने जब उनको इसके लिए मना किया तो वह कहने लगे यह बात ठीक नहीं है। मैं तुम्हारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहा हूं तो मुझे भी तो तुमसे कुछ चाहिए।
विकास भवन में विनोद मिश्रा कृषि विभाग का क्लर्क है। इस वजह से नौकरी की तलाश में आने वाले बेरोजगार उसी से तालुकात रखते हैं। आकांक्षा का कहना है उसने कई अश्लील वीडियो भी भेजे थे। वह कितना रंगीन है, इसके लिए उसके वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वह स्टेज पर जमकर डांस कर रहा है। आकांक्षा ने अपनी लिखित शिकायत अकबरपुर कोतवाली में दी है। पुलिस अब बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने जा रही है।