अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक आरोपी ने पहले एक शख्स की हत्या की, उसके बाद उसके दिल को निकालकर उस मृतक के परिवार के लोगों को ही खिलाने की कोशिश की।
अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक आरोपी ने पहले एक शख्स की हत्या की, उसके बाद उसके दिल को निकालकर उस मृतक के परिवार के लोगों को ही खिलाने की कोशिश की।
ओक्लाहोमा सिटी न्यूज 4 टीवी और ओकलहोमन समाचार पत्र के मुताबिक लॉरेंस पॉल एंडरसन नामक आरोपी ने पहले तो अपने पड़ोसी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी फिर उसके शरीर से अंगों को काटकर हटा दिया।
जांचकर्ताओं ने मंगलवार को चिकाशा में ग्रैडी काउंटी कोर्ट को बताया कि इसके बाद कथित तौर पर मर्डर के आरोपी ने मृतक के दिल को पकाकर उसके ही अंकल-आंटी को परोसने की कोशिश की। उसके बाद एंडरसन ने कथित रूप से उस अंकल और उनकी चार साल की पोती की 9 फरवरी को घर में ही हत्या कर दी और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अदालत में पेश किए गए सर्च वारंट में लिखा, ‘उसने अपने परिवार को राक्षसों से छुड़ाने के लिए मृतक का दिल आलू के साथ पका कर उसके ही परिजनों को खिलाने की कोशिश की’
एंडरसन, जिसका एक लंबे समय से गिरफ्तारी का रिकॉर्ड रहा है, ठीक एक हफ्ते पहले ही जेल से रिहा होकर आया था। ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने उसे तय समय से पहले ही रिहा कर दिया था। उसे 2017 में ड्रग के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को एंडरसन ने कोर्ट में हत्या की बात कबूल कर ली है।