जनपद उपाध्यक्ष ने अमदला में पंचायत स्तरीय क्रिकेट (Cricket) टूर्नामेंट का किया उदघाटन...

जनपद उपाध्यक्ष ने अमदला में पंचायत स्तरीय क्रिकेट (Cricket) टूर्नामेंट का किया उदघाटन...

@लखनपुर//सत्यम साहू।। 
मेहनत से उठा हूँ, मेहनत का दर्द जानता हूँ, आसमाँ से ज्यादा ज़मीं की कद्र जानता हूँ
लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधियाँ, मैं मग़रूर दरख़्तों का  हश्र जानता हूँ,छोटे से बड़ा बनना आसाँ नहीं होता, जिन्दगी में कितना ज़रुरी है सब्र जानता हूँ,
मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छुपी लकीरों का असर जानता हूँ, उक्त पंक्ति 23 मार्च को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान   लखनपुर विकासखंड के ग्राम अमदला में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कही।क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन फीता काटकर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला सचिव मोहम्मद इरशाद खान, कांग्रेस पार्षद असफाक खान और कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन साथ मे उपस्थित रहे।शैला नृत्य द्वारा जप उपाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा हमारे जीवन मे खेल एक महत्वपूर्ण कड़ी है। खेल से स्वस्थ तन और मन का विकास होता है। आज बहुत से खेल धीरे धीरे समाप्त होते जा रहे है उन खेलों को भी सामने लाना आवश्यक है जिसमे खो खो , कबड्डी, बॉलीबाल , गोला फेक ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन करना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। आप सभी टीमो को बेहतर खेल के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें। 

आप हमेशा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते रहिये जिससे ग्राम, देश राज्य का नाम रोशन होते रहे। जप उपाध्यक्ष सिंह देव ने शैला नृत्य के कलाकारों को 1000 रुपये की सहयोग राशि अपने ओर से भेंट की, क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच चांदो और तुरना के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तुरना की टीम ने 10 ओवर में 60 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी चांदो की टीम 45 रन पर ही आल आउट हो गयी। 

तुरना की टीम ने 15 रन से विजयी खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 15000 रुपये और शील्ड द्वितीय पुरुस्कार 8000 रुपये और शील्ड कमेटी की ओर से रखा गया है।कार्यक्रम को इरशाद खान ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान वहां अमदला सरपंच रामरूप, चांदो सरपंच मोहरलाल, कपिल राजवाडे, शिवपाल प्रजापति, शिवचरण, प्यारेलाल, बिगन, संतोष, साधन सहित ग्राम के सचिव और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
To Top