Chhattisgarh : बालोद जिला राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन...

Chhattisgarh : बालोद जिला राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन...

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़-बालोद
पीयूष साहू

बालोद जिला राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद समिति बालोद, रेड क्रॉस द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे युवा छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान महादान व मानव सेवा को जागरूकता के उद्देश्य से किया गया
यह कार्यक्रम डॉ लीना साहू रासेयो जिला संगठक बालोद के मार्गदर्शन व देवेंद्र कुमार,तरुण सिन्हा के नेतृत्व किया गया
साथ ही  शिविर.कौशल गजेन्द्र निर्देशन में सम्पन हुवा जिसमे 12 लड़की 28 लड़के रक्तदान किये जो कि बालाजी ब्लड बैंक व श्री मानव सेवा फाउंडेशन समिति व कीर्ति कीर्ति कुमार परमानंद ,मनोज साहू,डॉ नज़मा बेग़म,चंद्रशेखर पवार सहयोग कियॉ गया
 कौशल गजेन्द्र ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य जागरूकता व आने वाले भविष्य के ब्लड बैंक में सुरक्षित कियॉ जा हैं कल हमे या हमारे परिवार दोस्तो को जरूवात पड़ सकता हैं साथ जागरूक करते हुवे का की जब भी रक्त की जरूवात हो परिवार दोस्त को प्राथमिकता  देना चाहिए न मिलने पर ब्लड बैंक से सहायता ले यदि आप लेते है ब्लड बैंक  का ऋणी हो जाते इस लिए आपका कर्तब्य हैं कि मानव जीवन किसी को जरूवात हो तो रक्तदान जरूर करे
इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 11 महाविद्यालय के स्वयंसेवक उपस्थित थे
रक्तदान शिविर में जिले के वरिष्ठ स्वयंसेवक टिकेश्वर ,धनेश्वर,गीतांजलि, उध्दव,निखिल ,यशवंत खुशबू,गायत्री,गजेन्द्र, निखिल,देवभरती,
विशेष सहयोग रहा।
To Top